nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
बंजर होने से कैसे रोकी गई कच्छ की जमीन, पीएम मोदी ने UN की बैठक में बताया फॉर्मूला
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / बंजर होने से कैसे रोकी गई कच्छ की जमीन, पीएम मोदी ने UN की बैठक में बताया फॉर्मूला

बंजर होने से कैसे रोकी गई कच्छ की जमीन, पीएम मोदी ने UN की बैठक में बताया फॉर्मूला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Modi Dialogue at UN Updates: बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जमीन का कम होता उपजाऊपन विकासशील देशों और दु ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज संयुक्त राष्ट्र की हाई लेवल की बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में बंजर होती जमीन और सूखे के हालात पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जमीन का कम होता उपजाऊपन विकासशील देशों और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कच्छ की जमीन को बंजर होने से कैसे रोका गया इसका फॉर्मूला भी शेयर किया.

    उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में अपने सहयोगी विकासशील देशों की मदद कर रहा है ताकि लैंड रेस्टोरेशन किया जा सके. इसके लिए हमने देश में सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी तैयार किया है, ताकि इस मामले पर हम दुनिया की मदद कर सकें. हमने कई और कदम उठाए हैं. कच्छ के रण में इस कारण काफी दिक्कतें आती थीं. वहां बारिश भी बहुत कम होती है.

    खास लगाने पर किया गया फोकस
    उन्होंने कहा,  हमने कच्छे के रण में भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए घास लगाने पर फोकस किया और इससे जमीन को बंजर और मरूस्थली बनने से रोका गया. यह प्राकृतिक तरीका काफी कारगर साबित हुआ.
    ये भी पढ़ेंः- PM Modi Dialogue at UN Updates: UN बैठक में बोले PM मोदी- पवित्र धरती मां के क्षरण को रोकने की लड़ाई में भारत सबसे आगे

    2030 तक भारत को हराभरा बनाने का लक्ष्य
    पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 26 लाख हेक्टेयर जमीन को 2030 तक हराभरा बनाने का लक्ष्य तय किया है. हम कार्बन उत्सर्जन भी कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 10 साल में भारत ने 30 लाख हेक्टेयर में वन क्षेत्र का विस्तार किया है. हम चाहते हैं कि मरूस्थलीकरण कम करने के लिए प्राकृतिक तरीके अपनाए जाएं.

    Tags: PM Modi